Skip to main content

Posts

देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही

टिहरी गढ़वाल  देवप्रयाग में  पहाड़ पर बादल फटने से देवप्रयाग बाजार के बीच शांता गदेरे में भारी मलबा एवम् पानी आने से भारी क्षति हुई है  जिस से  नगर पालिका भवन में निर्मित आई  टी आई देवप्रयाग,   सी एस सी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक/फर्नीचर आदि की दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही  देवप्रयाग बाजार को जोड़ने वाली पैदल पुलिया  क्षतिग्रस्त हो गई भारी मात्रा में पानी आने से एक भवन गिरते साफ दिखाई दे रहा है और साथ ही एक  भवन पर निर्मित 5 दुकानें भी  क्षतिग्रस्त हो गई

रक्त दान अवश्य करें - सुनील अरोड़ा

 हरिद्वार बुधवार को गीतगोविंद बैंकट हॉल में लगने वाले  ब्लड कैंप के संदर्भ में. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील अरोरा की अपील हरिद्वार ब्लड बैंक में मात्र 50 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है,  जो व्यक्ति रक्तदा न करना चाहते हैं मेरा उन से निवेदन है कृपया आज अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवा ले  ताकि कल का समय आप को दिया जा सके और आप समय अनुसार वहां पर पहुंचे व् आपको लॉकडाउन में आने जाने में कुछ समस्या उत्पन्न ना हो हम उसकी व्यवस्था भी बना सकें  हमारे द्वारा जो आपको समय दिया जाएगा मैसेज द्वारा वह मैसेज आप पुलिस प्रशासन को दिखा करके बिना रोक-टोक रक्तदान कर सकते हैं  आपका यह दान किसी को जीवनदान दे सकता है शहर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हम आपसे निवेदन करते हैं  रक्तदान जरूर करें 9719122322. सुनील अरोरा  9837241310 ऋषि सचदेवा    व्हाट्सएप  करके  अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें रक्तदान महादान अवश्य करें   हम इसमें कोविड प्रोटोकॉल का निम्न रूप से पालन करेंगे 1. एक बड़े हाल में एक समय पर मात्र 2 से 3 लोगों को रक्तदान हेतु निश्चित समय देकर बुलाया जाएगा। 2. प्रत्येक रक्तदाता के जाने के पश्चात बेड को पूर्णतः

डोईवाला में 18 से 44 उम्र को वैक्सीन लगनी शुरू पूर्व सी एम ने किया उद्धघाटन

 डोईवाला डोईवाला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वैक्सीनेशन कार्य का उद्धघाटन  18 से 44 साल  के व्यक्ति यों को लगाई जा रही वैक्सीन लगातार कोरोना पॉजिटिव केस जिस तरह से सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए अब वैक्सीनेशन का काम और तेज कर दिया गया है। डोईवाला में आज से 18 साल से 45 साल तक के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान डोईवाला के भानियावाला में शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 प्लस वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराते हुए कहा कि अभी भी कोरोना कॉल चल रहा है, इसलिए लोग बहुत ज्यादा सतर्क रहें, और सावधानी बरतें तथा सरकार के द्वारा समय समय पर की जा रही गाइडलाइन का पालन जरूर करें। ताकि कोरोना महामारी से खुद को बचाया जा सके। अगर किसी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण दिखे तो वह डॉक्टर की सलाह लें और सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का प्रयोग जरूर करें। क्योंकि अब घर पर रहकर ही हम जहां इस बीमारी से बच सकते हैं तो वही जागरूकता भी हमें बीमारी से बचाएगी भानियावाला में आज 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को 200 चिन्हित लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया आग

मुख्यमंत्री तीरथ ने जीती पहली लड़ाई

 मुख्यमंत्री तीरथ ने  जीती पहली लड़ाई   नैनीताल सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना की हुई जीत, जीना 4700 वोटों से जीते.। आपको बता दें कि महेश जीना लगातार  हर राउंड्स में आगे चले यहां तक की गंगा पंचोली के गढ़ में भी महेश जीना ने जीत दर्ज की, इस से साफ जाहिर  है सीएम तीरथ ने पहले लड़ाई जीत ली है उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था। बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को ज्यादा अंतर से हराया है।इधर भाजपा प्रत्याशी महेश जीना की जीत पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सीएम तीरथ ने ट्वीट कर कहा है कि  महेश जीना को सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं। सल्ट की जनता ने विकास कार्यों पर मुहर लगाई है, सल्ट की देवतुल्य जनता को अनेक-अनेक आभार। मुझे विश्वास है कि महेश अपने भाई स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के अधूरे सपनों को साकार करेंगे। नैनीताल समेत समस्त उत्तराखंड में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में  खुशी की लहर है ।

विधायक प्रदीप बत्रा ने किया सड़क का शिलान्यास

 रूड़की  का शिलान्यासरोइरजी विधायक प्रदीप बत्रा ने किया सड़क का शिलान्यास रुड़की लंबे इंतजार के बाद आखिर रूड़की के मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक की सड़क के दिन बहुर गए हैं। आज विधायक प्रदीप बत्रा ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षो से यहां के लोग इस सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे थे लेकिन इस सड़क का निर्माण नही हो पाया। यह सड़क मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक बुरी तरह टूटी हुई थी। वहीं इस सड़क को बनाये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा भी की गई थी। आज इस सड़क का शिलान्यास विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया की इस सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ 36 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा लंबे समय से सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। सड़क पर बरसात का पानी जमा हो जाता था। अब बरसात के पानी से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी। पार्षद पति कुलदीप तोमर ने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए नाले के निर्माण कार्य का प्र

उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल 24 आई ए एस चार पी सी एस बदले

 देहरादून उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने किया बड़ा फेरबदल 24 आईएएस चार पीसीएस और दो सचिवालय संवर्ग अफसरों के शासन ने किये तबादले। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया। आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी।  प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी।  आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण।  आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया। डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी।  नितेश  कुमार झा  से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई।  आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा। आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी। एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।  आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन । आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड। डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट। नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा।  सुरेंद्र नारायण पाल को सचिव प्रभारी आवास आयु

(अद्भुत प्रसंग, भावविभोर करने वाला प्रसंग जरुर प्ढ़े) बाल्मीकि रामायण और तुलसीकृत रामायण में इस कथा का वर्णन नहीं है, पर तमिल भाषा में लिखी *महर्षि कम्बन की #इरामावतारम्'* मे यह कथा है।  

सुदीप कपुरवान  द्वारा साभार  (अद्भुत प्रसंग, भावविभोर करने वाला प्रसंग जरुर प्ढ़े) बाल्मीकि रामायण और तुलसीकृत रामायण में इस कथा का वर्णन नहीं है, पर तमिल भाषा में लिखी *महर्षि कम्बन की #इरामावतारम्'* मे यह कथा है।   रावण केवल शिवभक्त, विद्वान एवं वीर ही नहीं, अति-मानववादी भी था..। उसे भविष्य का पता था..। वह जानता था कि श्रीराम से जीत पाना उसके लिए असंभव है..। जब श्री राम ने खर-दूषण का सहज ही बध कर दिया तब तुलसी कृत मानस में भी रावण के मन भाव लिखे हैं-- खर दूसन मो सम बलवंता । तिनहि को मरहि बिनु भगवंता।। रावण के पास जामवंत जी को #आचार्यत्व का निमंत्रण देने के लिए लंका भेजा गया..। जामवन्त जी दीर्घाकार थे, वे आकार में कुम्भकर्ण से तनिक ही छोटे थे। लंका में प्रहरी भी हाथ जोड़कर मार्ग दिखा रहे थे। इस प्रकार जामवन्त को किसी से कुछ पूछना नहीं पड़ा। स्वयं रावण को उन्हें राजद्वार पर अभिवादन का उपक्रम करते देख जामवन्त ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं अभिनंदन का पात्र नहीं हूँ। मैं वनवासी राम का दूत बनकर आया हूँ। उन्होंने तुम्हें सादर प्रणाम कहा है। रावण ने सविनय कहा– &