Skip to main content

डोईवाला में 18 से 44 उम्र को वैक्सीन लगनी शुरू पूर्व सी एम ने किया उद्धघाटन

 डोईवाला


डोईवाला

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वैक्सीनेशन कार्य का उद्धघाटन

 18 से 44 साल  के व्यक्ति यों को लगाई जा रही वैक्सीन


लगातार कोरोना पॉजिटिव केस जिस तरह से सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए अब वैक्सीनेशन का काम और तेज कर दिया गया है।

डोईवाला में आज से 18 साल से 45 साल तक के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान डोईवाला के भानियावाला में शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 प्लस वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराते हुए कहा कि अभी भी कोरोना कॉल चल रहा है, इसलिए लोग बहुत ज्यादा सतर्क रहें, और सावधानी बरतें तथा सरकार के द्वारा समय समय पर की जा रही गाइडलाइन का पालन जरूर करें। ताकि कोरोना महामारी से खुद को बचाया जा सके।

अगर किसी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण दिखे तो वह डॉक्टर की सलाह लें और सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का प्रयोग जरूर करें। क्योंकि अब घर पर रहकर ही हम जहां इस बीमारी से बच सकते हैं तो वही जागरूकता भी हमें बीमारी से बचाएगी भानियावाला में आज 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को 200 चिन्हित लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया आगे भी वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा आज वैक्सीन लगाने वाले लोगों में बेहद उत्साह था और शासन प्रशासन का आभार भी लोग जता रहे थे।



Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

लेनदेन को लेकर हुई थी विपिन शर्मा की हत्या आरोपी गिरफ्तार

   काशीपुर बीते तीन मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन  शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी, जिसके  पीछे महज  चद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया. गया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी  का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था, टेकचंद का कहना है  कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहे थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक  अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा और पप्पी से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था, जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई । इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के  सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आज पु