Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ब्रेकिंग

उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल 24 आई ए एस चार पी सी एस बदले

 देहरादून उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने किया बड़ा फेरबदल 24 आईएएस चार पीसीएस और दो सचिवालय संवर्ग अफसरों के शासन ने किये तबादले। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया। आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी।  प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी।  आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण।  आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया। डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी।  नितेश  कुमार झा  से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई।  आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा। आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी। एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।  आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन । आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड। डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट। नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा।  सुरेंद्र नारायण पाल को सचिव प्रभारी आवास आयु

ब्रेकिंग -हरिद्वार में भूकंप के झटके

बिग ब्रेकिंग  हरिद्वार में भूकंप के झटके  भूकम्प  का बड़ा झटका झटके से लोगों में दहशत का माहौल  आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर आया हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकम्प का झटका अभी भूकम्प की त्रिवता को नही नापा गया आई आई टी रूड़की का  भूकम्प विभाग  त्रिवता और उसका क्षेत्र की जानकारी जुटाने में लगे

भीमगोडा क्षेत्र में हाथी बना आकर्षण का केंद्र देखें एक्सकलूसिव वीडियो

हाथी बना आकर्षण का केंद्र हरिद्वार ब्यूरो भीमगोडा क्षेत्र के  हिल बाई पास के पहाड़ की चोटी पर में अचानक हाथी दिखने से हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया ,देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों में हाथी को देखने के लिए भारी उत्सुकता दिखाई दी  अचानक हाथी के आ जाने से लोग अपनी अपनी छतों पर चढ़कर नजारा देखने लगे और चारो ओर शोर की आवाज़ आने लगी । पहले भी कई बार हाथी आबादी के साथ सटे राजा जी टाइगर रिज़र्व में आते रहते है लेकिन पिछले कई वर्षों से हाथी इस क्षेत्र में दिखाई नही दिए इसका मुख्य कारण बांस के पेड़ों का सफाया हो जाना ,लेकिन अब फिर से बांस के पेड़ उगने लगे है और इसी कारण हाथीयों का आना भी शुरू हो गया है जो कि स्थानीय लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया