Skip to main content

उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल 24 आई ए एस चार पी सी एस बदले

 देहरादून


उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल


मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने किया बड़ा फेरबदल

24 आईएएस चार पीसीएस और दो सचिवालय संवर्ग अफसरों के शासन ने किये तबादले।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया।

आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी।

 प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी।

 आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण।

 आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया।

डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी।

 नितेश  कुमार झा  से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई।

 आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा।

आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी।

एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।

 आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन ।

आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड।

डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट।

नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा।

 सुरेंद्र नारायण पाल को सचिव प्रभारी आवास आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण।

 आईएएस विनोद कुमार सुमन से हटाया गया सचिव प्रभारी आवास आयुक्त एवं अपर मुख्य प्रशासक, नगर विकास प्राधिकरण।

आईएएस संविन बंसल को दी गई अपर सचिव उद्योग एमडी औद्योगिक विकास सिडकुल की जिम्मेदारी।

आईएएस युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व।

 रणबीर सिंह चौहान से हटाया गया अपर सचिव परिवहन एवं डीजी परिवहन निगम।

आईएएस अहमद इकबाल से हटाया गया निदेशक ऑडिट का चार्ज।

 श्रीमती सोनीका को डायरेक्टर एनआरएचएम।

 आशीष कुमार चौहान को डीजी परिवहन निगम वंदना सिंह को दी गई निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी।

पी सी एस

मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव खनन हटाकर दी गई अपर सचिव सचिव तथा लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।

झरना कमठान से हटाया गया सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

आलोक कुमार पांडे को दी गई सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण।

सचिवालय संवर्ग से प्रदीप कुमार रावत को दी गई अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री पदभार।

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी

  देहरादून /हरिद्वार   नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महानिदेशक सूचना से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति की समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (आईएस) एवं अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी के समक्ष लंबे समय से मृतक पत्रकारों के आश्रितों और स्व. रामप्रसाद बहुगुणा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिये जाने सहित राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के आवेदन कई महिनों से लंबित पड़े हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद लंबित मामलों का आज तक निस्तारण नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराया है। कहा कि राज्य में पत्रकारों के