Skip to main content

रक्त दान अवश्य करें - सुनील अरोड़ा

 हरिद्वार

बुधवार को गीतगोविंद बैंकट हॉल में लगने वाले  ब्लड कैंप के संदर्भ में. सामाजिक कार्यकर्ता सुनील अरोरा की अपील

हरिद्वार ब्लड बैंक में मात्र 50 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है, 

जो व्यक्ति रक्तदा


न करना चाहते हैं मेरा उन से निवेदन है कृपया आज अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवा ले  ताकि कल का समय आप को दिया जा सके और आप समय अनुसार वहां पर पहुंचे व् आपको लॉकडाउन में आने जाने में कुछ समस्या उत्पन्न ना हो हम उसकी व्यवस्था भी बना सकें

 हमारे द्वारा जो आपको समय दिया जाएगा मैसेज द्वारा वह मैसेज आप पुलिस प्रशासन को दिखा करके बिना रोक-टोक रक्तदान कर सकते हैं


 आपका यह दान किसी को जीवनदान दे सकता है शहर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हम आपसे निवेदन करते हैं

 रक्तदान जरूर करें

9719122322. सुनील अरोरा 

9837241310 ऋषि सचदेवा 

  व्हाट्सएप  करके  अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें रक्तदान महादान अवश्य करें 


 हम इसमें कोविड प्रोटोकॉल का निम्न रूप से पालन करेंगे


1. एक बड़े हाल में एक समय पर मात्र 2 से 3 लोगों को रक्तदान हेतु निश्चित समय देकर बुलाया जाएगा।

2. प्रत्येक रक्तदाता के जाने के पश्चात बेड को पूर्णतः sanitize कर डिस्पोजेबल बेडशीट नई से बदली जाएगी ।

3. रक्तादान स्टाफ को डबलमास्क, फेसशील्ड व ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

4. रक्तदाताओं को डब्लमस्क व ग्लव्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

5. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा ।

6. रक्तदाताओं को भी प्रांगण में रुकने नही दिया जाएगा व इंतज़ार की स्थिति में प्रत्येक रक्तदाता परिवार को चौपहिया वाहन में ही रोका जाएगा, उन्हें सड़क पर या रक्तदान शिविर के स्थान पर उतरना निषेध होगा।

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी

  देहरादून /हरिद्वार   नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महानिदेशक सूचना से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति की समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (आईएस) एवं अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी के समक्ष लंबे समय से मृतक पत्रकारों के आश्रितों और स्व. रामप्रसाद बहुगुणा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिये जाने सहित राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के आवेदन कई महिनों से लंबित पड़े हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद लंबित मामलों का आज तक निस्तारण नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराया है। कहा कि राज्य में पत्रकारों के