Skip to main content

Posts

संघ का स्वंयसेवक निस्वार्थ भाव से करता है सेवा कार्य : स्वामी विशोकानन्द भारती

निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सरोपा और शॉल भेंट कर किया अभिनंदन

निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सरोपा और शॉल भेंट कर किया अभिनंदन श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड सरकार के राजकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को 9 अप्रैल को अखाड़े की पेशवाई के लिए मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। आज श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के वरिष्ठ महन्त और कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज की ओर से उनियाल को निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल और सरोपा भेंट कर उनको सम्मानित किया गया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अखाड़े का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में निर्मल अखाड़े की भूमिका की पूरी प्रशंसा की और कहा कि निर्मल अखाड़ा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्मल पंचायती अखाड़ा संस्कृत भाषा को बढ़ाव

भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है-स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्चारी

हरिद्वार ब्यूरो भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है -स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा है कि संत परंपरा सनातन संस्कृति की वाहक है और भारतीय संस्कृति का जो स्वरूप संतो ने विश्व पटल पर प्रस्तुत किया है वह सराहनीय है। भूपतवाला स्थित श्री श्री आत्म योग निकेतन धाम आश्रम में आयोजित संत समागम के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज एक महान संत थे। जिन्होंने संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र निर्माण में अपना अतुल्य योगदान प्रदान किया। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो को अपनाकर सनातन धर्म के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम को अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव परोपकार को समर्पित रहता है। ब्रह्मलीन स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने सदैव ही भावी पीढ़ी को संस्कारवान ब

उत्तरी हरिद्वार से बैरंग लौटी पंजाब पुलिस

 हरिद्वार ब्यूरो उतरी हरिद्वार में पार्षद के घर पहुंची पंजाब पुलिस को स्थानीय लोगो और बीजेपी के नेताओ ने बैरंग लौटाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी केस को लेकर पंजाब पुलिस वार्ड नंबर एक पार्षद अनिल मिश्रा के घर छापेमारी करने पहुंची इसकी भनक लगते ही मंत्री मदन कौशिक के पी आर ओ आलोक शर्मा ,बीजेपी नेता बृजभूषण विद्यार्थी, सतपाल ब्रह्मचारी ,विमल त्यागी,अनिरुद्ध भाटी ,विदित शर्मा, मयंक त्यागी ,राजा ममगाई, देवेश ममगई  आदि कई नेता मोके पर पहुंच गए और पंजाब पुलिस को समझ बुझा कर वापिस लौटाया ।

ब्रेकिंग -हरिद्वार में भूकंप के झटके

बिग ब्रेकिंग  हरिद्वार में भूकंप के झटके  भूकम्प  का बड़ा झटका झटके से लोगों में दहशत का माहौल  आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर आया हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकम्प का झटका अभी भूकम्प की त्रिवता को नही नापा गया आई आई टी रूड़की का  भूकम्प विभाग  त्रिवता और उसका क्षेत्र की जानकारी जुटाने में लगे

भीमगोडा क्षेत्र में हाथी बना आकर्षण का केंद्र देखें एक्सकलूसिव वीडियो

हाथी बना आकर्षण का केंद्र हरिद्वार ब्यूरो भीमगोडा क्षेत्र के  हिल बाई पास के पहाड़ की चोटी पर में अचानक हाथी दिखने से हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया ,देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों में हाथी को देखने के लिए भारी उत्सुकता दिखाई दी  अचानक हाथी के आ जाने से लोग अपनी अपनी छतों पर चढ़कर नजारा देखने लगे और चारो ओर शोर की आवाज़ आने लगी । पहले भी कई बार हाथी आबादी के साथ सटे राजा जी टाइगर रिज़र्व में आते रहते है लेकिन पिछले कई वर्षों से हाथी इस क्षेत्र में दिखाई नही दिए इसका मुख्य कारण बांस के पेड़ों का सफाया हो जाना ,लेकिन अब फिर से बांस के पेड़ उगने लगे है और इसी कारण हाथीयों का आना भी शुरू हो गया है जो कि स्थानीय लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया