Skip to main content

उत्तरी हरिद्वार से बैरंग लौटी पंजाब पुलिस


 हरिद्वार ब्यूरो

उतरी हरिद्वार में पार्षद के घर पहुंची पंजाब पुलिस को स्थानीय लोगो और बीजेपी के नेताओ ने बैरंग लौटाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी केस को लेकर पंजाब पुलिस वार्ड नंबर एक पार्षद अनिल मिश्रा के घर छापेमारी करने पहुंची इसकी भनक लगते ही मंत्री मदन कौशिक के पी आर ओ आलोक शर्मा ,बीजेपी नेता बृजभूषण विद्यार्थी, सतपाल ब्रह्मचारी ,विमल त्यागी,अनिरुद्ध भाटी ,विदित शर्मा, मयंक त्यागी ,राजा ममगाई, देवेश ममगई  आदि कई नेता मोके पर पहुंच गए और पंजाब पुलिस को समझ बुझा कर वापिस लौटाया ।


Comments

Popular posts from this blog

लेनदेन को लेकर हुई थी विपिन शर्मा की हत्या आरोपी गिरफ्तार

   काशीपुर बीते तीन मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन  शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी, जिसके  पीछे महज  चद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया. गया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी  का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था, टेकचंद का कहना है  कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहे थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक  अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा और पप्पी से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था, जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई । इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के  सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी।...

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी

  देहरादून /हरिद्वार   नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महानिदेशक सूचना से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति की समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (आईएस) एवं अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी के समक्ष लंबे समय से मृतक पत्रकारों के आश्रितों और स्व. रामप्रसाद बहुगुणा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिये जाने सहित राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के आवेदन कई महिनों से लंबित पड़े हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद लंबित मामलों का आज तक निस्तारण नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराया है। कहा कि राज्य में...