Skip to main content

कांग्रेस करेगी सत्याग्रह

 


चारधाम यात्रा पर भी उठाये सवाल

 हरिद्वार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा भाजपा सरकार से सवाल पूछने पर राहुल गांधी के खिलाफ एक षड्यंत्र के तहत आनन-फानन में मानहानि का मुकदमा दर्ज और उसके बाद सदस्यता रद्द कार्रवाई की गई जिसका देश भर में कांग्रेस विरोध कर रही है वहीं उत्तराखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है सरकार देश की आवाज को दबाना चाहती है कुछ मुद्दे विधानसभा लोकसभा राज्यसभा में उठाने का काम किया है विपक्ष नाते और जो सवाल राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाए अडानी स्वामित्व वाली शेल कंपनियों में 20 हजार करोड रुपया किसका है और इसमें चीनी नागरिक भी शामिल है और प्रधानमंत्री से उनके क्या रिश्ते हैं यह सवाल किया और भाजपा सरकार सवालों से बचती रही विपक्ष ने कहा संसदीय संयुक्त कमेटी का गठन होना चाहिए उसको लेकर सदन बाधित होता रहा है उसके 9 दिन बाद एक मामला न्यायालय में विचाराधीन मानहानि का था जबकि याचिकाकर्ता ने खुद स्टे लिया था। वहीं भाजपा सरकार द्वारा उस केश को खोल दिया जाता है जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई जाती हैं और साथ ही 30 दिन का समय दिया जाता है लेकिन तत्काल लोक सभा से सदस्यता निरस्त कर दी जाती है हम को बर्खास्त कर दिया जाता है।

वहीं गुलाम नबी आजाद द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के सीनियर लीडर रहे हैं और कांग्रेस ने बहुत कुछ उनको दिया भी है सत्ता की मुख्य भूमिका में विभिन्न पदों में रहे हैं आज उनके स्वर बदल रहे हैं कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है उन्हें लगता है कांग्रेस ने हमारे भविष्य का क्या होगा इस तरह की बात कर रहे हैं वहीं मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अब भाजपा इसी पर राजनीति करती दिखाई देगी विकास बेरोजगारी घोटाले जैसे कई मुद्दे गायब हो गए हैं।

वहीं उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी पूरी करने का दावा कर रही है लेकिन चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार के हालात कुछ और ही बयां कर रहे है। हरिद्वार की सड़को पर गाड़ियों की लम्बी लम्बी लाइने इस बात को बता रही है चारधाम यात्रा को लेकर कितनी तैयारी की गई है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है जो व्यवस्था चाक चोबंध होनी चाहिए थी वह नहीं हो पाई है आवाहजाही मे जाम के कारण घंटो लग रहे है नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है गाड़िया रेंगकर चल रही हैं। जो सरकार द्वारा किए गए दावों की पोल खोल रही है बहुत बड़ा दुर्भाग्य है सरकार जो चार धाम यात्रा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की बात कर रही है उसके हालात धर्मनगरी हरिद्वार मे देखने को मिल रहे है।



Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे जे पी नड्डा

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे का दूसरा दिन   उतरी हरिद्वार स्थित  मुखिया गली में बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल  के घर पहुंच कर किया नाश्ता, घर पहुंचने पर परिवार के लोगो और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद 

धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी करने वाले तीन वारंटी गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद पति भी चढ़ा पुलिस के हत्थे हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शौकीन पुत्र तहसीन निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर, जान आलम उर्फ मोनू पुत्र बशीर अहमद निवासी पांवधोई मोहल्ला ज्वालापुर, और अमन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कपिल मार्केट कनखल है। आरोपी शौकीन पर चेक बाउंस धोखाधड़ी के आरोप है। जिस पर ज्वालापुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। लेकिन हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थानों को वारंटियों की धरपकड़ पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीनों वारंटीयों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी

  देहरादून /हरिद्वार   नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महानिदेशक सूचना से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति की समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (आईएस) एवं अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी के समक्ष लंबे समय से मृतक पत्रकारों के आश्रितों और स्व. रामप्रसाद बहुगुणा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिये जाने सहित राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के आवेदन कई महिनों से लंबित पड़े हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद लंबित मामलों का आज तक निस्तारण नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराया है। कहा कि राज्य में पत्रकारों के