ताज का दीदार भी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और सचिन बनेंगे गेस्ट
ताज का दीदार भी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पत्नी के साथ ताज का दीदार करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, अहमदाबाद में अंबानी और सचिन बनेंगे गेस्ट अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। अहमदाबाद में 24 फरवरी को प्रस्तावित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम के लिए तमाम विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा, सुनील मित्तल, आनंद महिंद्रा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव समेत कई मेहमान शामिल होंगे। अहमदाबाद के इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ यूपी के शहर आगरा का भी दौरा करेंगे। आगरा शहर में इस वीवीआईपी दौरे के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। ट्रंप के दौरे के लिए आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के रूट पर सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।