Skip to main content

Posts

ब्रेकिंग -हरिद्वार में भूकंप के झटके

बिग ब्रेकिंग  हरिद्वार में भूकंप के झटके  भूकम्प  का बड़ा झटका झटके से लोगों में दहशत का माहौल  आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर आया हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकम्प का झटका अभी भूकम्प की त्रिवता को नही नापा गया आई आई टी रूड़की का  भूकम्प विभाग  त्रिवता और उसका क्षेत्र की जानकारी जुटाने में लगे

भीमगोडा क्षेत्र में हाथी बना आकर्षण का केंद्र देखें एक्सकलूसिव वीडियो

हाथी बना आकर्षण का केंद्र हरिद्वार ब्यूरो भीमगोडा क्षेत्र के  हिल बाई पास के पहाड़ की चोटी पर में अचानक हाथी दिखने से हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया ,देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों में हाथी को देखने के लिए भारी उत्सुकता दिखाई दी  अचानक हाथी के आ जाने से लोग अपनी अपनी छतों पर चढ़कर नजारा देखने लगे और चारो ओर शोर की आवाज़ आने लगी । पहले भी कई बार हाथी आबादी के साथ सटे राजा जी टाइगर रिज़र्व में आते रहते है लेकिन पिछले कई वर्षों से हाथी इस क्षेत्र में दिखाई नही दिए इसका मुख्य कारण बांस के पेड़ों का सफाया हो जाना ,लेकिन अब फिर से बांस के पेड़ उगने लगे है और इसी कारण हाथीयों का आना भी शुरू हो गया है जो कि स्थानीय लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया