भारत बंद को लेकर जिले की पुलिस तैयार, कैमरों से होगी निगरानी
भारत बंद को लेकर जिले की पुलिस तैयार, कैमरों से होगी निगरानी
रुद्रपुर/शाहिद खान
ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर में भी किसानों के समर्थन में भारत बंद को लेकर रुद्रपुर के व्यापारियों ने बाजार बंद करने के साथ ही ट्रक यूनियन और पेट्रोल पंप के संचालकों ने बाजार बंद को समर्थन दे दिया है भारत बंद को लेकर ऊधमसिंहनगर में पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी और पीएसी के साथ ही जिले में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। जिले के एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि कल होने वाले भारत बंद के आवाहन को लेकर जिले के पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है जिले में होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी कोई भी कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अगर व्यपारियो द्वारा चक्का जाम किया जाएगा तो रूट भी डायवर्ड किया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में पुलिस अधिकारियों के साथ ही सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटओ की भी तैनाती की गई
Comments
Post a comment