एक बार फिर भालुओं की धमक , लोगों में दहशत
जोशीमठ नगर क्षेत्र में फिर भालुओं की धमक
बद्रीनाथ नेशनल हाई वे के चुंगीधार कूड़ा डंपिंग जॉन में दावत करते दिखे आधा दर्जन भालू,भालुओं के कूड़ा घर मैं दावत उडाने की वीडियो हुई वाइरल,नंदादेवी नेशनल पार्क चैक पोस्ट से महज कुछ दूरी पर है डंपिंग जॉन,बन विभाग की QRT टीम फाईलों में कर रही पेट्रोलिंग और गश्त,पूरा छेत्र भालू के आंतक से है परेशान,नगर छेत्र में लोगों में भारी दहशत,लोग खेतों में काम करने और जंगलों में घास चार्ट लकड़ी लेने जाने से कर रहे परहेज ,शाम ढलते ही आवाजाही वाले नगर के आम रास्तों में छा रही वीरानी,नगर छेत्र में दो दर्जन भालू हुए सक्रिय,बन विभाग भालू भगाने में हुआ नाकाम,
Comments
Post a comment