दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी पहुंचे सुमन नगर
जहाँगीर मलिक
से समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने लिया आशीर्वाद श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज अपने शिष्यों के साथ सुमन नगर स्थित विधायक प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदीप चौधरी को ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर आशीर्वाद दिया, इस मौके पर प्रदीप चौधरी द्वारा कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज जी के सामने ग्राम पूरनपुर सल्हापुर राम जोड़ा में गुरु रविदास की आरक्षित जमीन एवं सुमन नगर में भूमाफिया द्वारा पंचायत की जमीन पर किए गए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया , स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रदीप चौधरी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। आज उन्होंने यहाँ पहुचकर उन्हें आशीर्वाद दिया है। उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा धार्मिक और पंचायत की जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करके जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। स्वामी कैलाशानंद जी से चर्चा के बाद प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज गुरु जी ने उनके कार्यालय पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया है। उन्होंने गुरुजी के सामने राम जोड़ा की जमीन और सुमन नगर में पंचायत की जमीनों पर भू माफिया और जिला प्रशासन की गठजोड़ से किए गए अतिक्रमण के मुद्दों पर चर्चा की है। जिस पर गुरु जी ने आश्वस्त किया है। कि पूरे मामले की विजिलेंस जांच करवाई जाएगी।
Comments
Post a comment