युगल ने लगाई गंगा में छलांग - जाने कहाँ
जहाँगीर मलिक
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट पुल से मौके पर मौजूद लोगों ने युगल के गंगा में कूदने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युगल की तलाश शुरू की मगर अभी तक युगल का कुछ पता नहीं चला। वहीं युगल कौन थे। और गंगा में कूदने की क्या वजह है। इसका पुलिस लगा रही पता। जिस जगह से युगल गंगा में कूदे वहां एक बैग मिला हैं। जिसमें एक लड़की की आईडी मिली है।हालांकि अभी यह साफ नहीं है। कि यह आईडी गंगा में कूदने वाली लड़की की है। या किसी और की। पुलिस मामले की जांच में जुटी। आईडी के जरिए युगल की पहचान करने का प्रयास कर रही पुलिस।
Comments
Post a comment