सांसद गढवाल तीरथ सिंह रावत का बदरीनाथ (चमोली) जनपद दौरा
संजय कुंवर जोशीमठ
जोशी मठ : पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे STPसंयंत्र के ओनलाईन लोकार्पण कार्यक्रम में लेंगे भाग,कल 29सितंबर को 11:30बजे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे डिजीटल ओन लाईन लोकार्पण,बदरीपुरी में निर्माणधींन सीवरेज शोधन संयंत्र का कल होगा लोकार्पण,बदरीनाथ में जोशीमठ बदरीनाथ भ्रमण पर पहुॅच रहे है सांसद रावत। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत मा0 दोपहर 2 बजे जोशीमठ पहुॅचकर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जोशीमठ से प्रस्थान कर सायं 5ः30 बजे बद्रीनाथ पहुॅचकर रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे।29 सितंबर को प्रातःकाल भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों करने के बाद प्रातः 11ः30 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बद्रीनाथ में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित सीवरेज शोधन संयत्र (एसटीपी) के आॅनलाइन लोकापर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सायं 6 बजे जोशीमठ पहुॅचकर रात्रि विश्राम जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 30 सितंबर को प्रातः 9 बजे जोशीमठ से प्रस्थान कर पीपलकोटी, चमोली, मैठाणा, कर्णप्रयाग, गौचर में जनसंपर्क करते हुए देहरादून के लिए रवाना होंगे।
Comments
Post a comment