कचहरी परिसर में अधिवक्ता को लगी गोली
जहाँगीर मलिक
पुलिस जांच में जुटी रुड़की रामनगर कोर्ट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब खबर फैल गई कि अधिवक्ता को गोली लग गई आनन फानन में अधिवक्ता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनको प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया गोली लगने की सूचना के बाद तमाम आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर घायल का हाल चाल भी जाना और पुलिस छानबीन में जुट गई है पुलिस को शक है कि हो सकता है रिवॉल्वर का लाइसेंस ना हो पर अभी बिना जाँच के पुलिस ने कुछ भी कहने से मना किया है वही अधिवक्ता से जानना चाहा कि घटना किस प्रकार हुई तो उन्होंने घटना के सम्बंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया संबंधित मामले में मंगलौर सी ओ अभय सिंह ने बताया कि रामनगर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता को गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी पहलुओं से मामले की जाँच में जुट गई है जाँच के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a comment