आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उठापटक शुरू
भगवान सिंह/देवप्रयाग
जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब उठापटक शुरू हो गई है। हिडोलाखाल ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए जिससे भाजपा को करारा झटका लगा है।उधर कॉन्ग्रेस पार्टी ने भी अब चुनाव को लेकर रणनीति बनाना आरंभ कर दिया है।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग विकासखंड के हिंडोलाखाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और आगामी 2022 के चुनाव के मध्य नजर कार्यकर्ताओं को न्याय पंचायत स्तर पर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस द्वारा पिछले कार्यकाल में विधानसभा में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के आधार पर संगठन को न्याय पंचायत स्तर से लेकर बूथ लेबल तक मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। जिसमें हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले महीने से सरकार की नाकामियों को जवाब दो यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में चला जाएगा। और उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा सड़क बिजली पानी रोजगार और बेरोजगार प्रवासियों की हाथों रोजगार के झूठे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा ताकि लोग आने वाले चुनाव में इस झूठी सरकार को जवाब दे सके। हिडोलखाल ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।
Comments
Post a comment