पकड़ा गया आदमखोर गुलदार
- पकड़ा गया आदमखोर गुलदार
हरिद्वार वन प्रभाग के खानपुर रेंज में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ ही लिया। 3 वर्षीय पकड़ा गया ये मादा गुलदार है। खांनपुर रेंज की औरंगाबाद बीट में पिछले काफी समय से इस गुलदार का आतंक बना हुआ था। कई गुलदारों के होने के कारन वन विभाग ने वनकर्मियो को कैमरा ट्रैप के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग के आदेश भी दिए गए थे। इसके साथ ही इसे पकड़ने के लिए कई पंजरे भी लगाए गए थे। हरिद्वार डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि कल देर रात इस गुलदार ने गांव में स्थित भैसो के झुंड पर आक्रमण किया उसी दौरान भैंसो द्वारा किये गए पलटवार में यह घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा सुचना मिलने पर मौके पर पँहुची वन महकमे की टीम ने इसे अपने कब्जे में लेकर उपचार के लिए चिड़ियापुर स्थित रेस्कयू सेंटर भेज दिया है।
Comments
Post a comment