लोक डाउन के चलते संतो ने अपनाया संगीत
जहांगीर मलिक
लॉक डाउन में संत अपने आश्रमो में संगीत सीखकर कर रहे समय व्यतीत
कोरोना संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में लोक डाउन है इस लोग डाउन में आम हो या खास सभी लोग अलग अलग तरीके से अपने समय को घरों में सुरक्षित रहकर व्यतीत कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं इसी क्रम में हरिद्वार के साधु संत भी पीछे नही है हरिद्वार में साधु संत अपनी धर्मशाला व आश्रमों में रह कर कोरोना वायरस से जंग में अपना योगदान दे रहे हैं वहीं साधु संतों का एक अलग रूप भी देखने को मिल रहा है यह साधु संत लॉक डाउन के चलते अपना हुनर दिखा रहे हैं और संगीत के यंत्र बजाकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री का कहना हैं कि जो लोग इस लोक डाउन में बेवजह बाहर घूम रहे हैं वो लोग ऐसे खाली न घूमे घर मे रहे और अपने अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा पाठ और भक्ति करें हम भी खाली समय मे संगीत सिख रहे हैं और वाहे गुरु की गुरुवाणी का बार बार उच्चारण कर रहे है
Comments
Post a comment