ब्रेकिंग:रिलीफ कैम्पों में रह रहे लोगो को भेजा घर
ब्रेकिंग:रिलीफ कैम्पों में रह रहे लोगो को भेजा घर
हरिद्वार:लोक डाउन में फंसे हरिद्वार के रिलीफ कैम्पो में रह रहे लगभग 259 लोगों में से 204 लोगों को भेजा गया घर । सी ओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है इन सब को गागलहेड़ी भगवान पुर बार्डर पर ले जाया जाएगा । इन लोगों में 62 लोग पहाडी जनपद से आये है । बाकी बचे लोगों की भी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी
Comments
Post a comment