बोरे में बंद मिला युवती का शव
जहाँगीर मलिक
कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला युवती का शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है युवती का शव थाना सिडकुल आईपी 2 का है मामला आईपी 2 के फ्लैट में रहते है कि कंपनी में काम करने वाले लड़के और लड़कियां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज पोस्टमार्टम के लिए गला दबाकर की गई है युवती की हत्या मृतक सोनम 23 वर्ष पुत्री राकेश निवासी छत्रपति शिवाजी नगर गवालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला लड़का रोहित पुत्र नीलेश कुमार वैशाली बिहार मौके से फरार हों गया है पुलिस जांच में जुटी
Comments
Post a comment