भाजपा द्वारा बांटा जा रहा राशन जनता ने फेंका जानें क्यों ?
भाजपा द्वारा बांटा जा रहा राशन जनता ने फेंका
अम्बेडकर नगर से बीजेपी पार्षद नेपाल सिंह मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ सुमित भार्गव द्वारा वार्ड नं 34 में स्थानीय लोगों को राशन सामग्री बांटी जा रही थी ।
राशन सामग्री में मरा हुआ चूहा निकलने से मोहल्ले वासियो में रोष।
मौके पर स्थानीय लोगो ने जमकर काटा हंगामा।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में बाटी जा रही थी खाद्य सामग्री।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बाटी जा रही थी लोगो के लिए खाद्य सामग्री।
बिना खाद्य सामग्री किट बाटे वापस लौटे मदन कौशिक के पीआरओ।
मदन कौशिक के पीआरओ सुमित भार्गव के अनुसार स्थानीय कांग्रेसी नेता ने बनाया बेफिजूल का मुद्दा। कांग्रेसियों पर लगाया मंत्री मदन कौशिक को बदनाम करने का आरोप । कहा राशन सामग्री में नहीं निकला मरा हुआ चूहा ।
Comments
Post a comment