वन विभाग ने भी की पहल गरीबो को बांटा समान
वन विभाग ने भी की पहल गरीबो को बांटा समान
हरिद्वार: लॉक डाउन के चलते जहाँ सरकार और विभिन्न संस्थाए जरूरत मंदो को जरूरत का सामान वितरित कर रहे है वहीं वन विभाग के राजा जी टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों ने भी एक अच्छी पहल की है
इसके चलते गरीब और जरूरत मंद लोगो को उनकी बस्ती में जाकर वन विभाग ने समान वितरित किया
राजा जी टाइगर रिज़र्व हरिद्वार के वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक इन लोगो को खाना वन विभाग ही बांटेगा
Comments
Post a comment