उत्तरी हरिद्वार में बने करन्टीन सेंटर में 22 मार्च से फंसे लोगों का रखा जा रहा ख्याल
बाबा बंसी वाले और पुलिस प्रशासन मिलकर कर रहे सेवा
डेस्क रिपोर्ट
हरिद्वार:उत्तरी हरिद्वार में बनाये गए करन्टीन सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र भीमगोडा में बाईस मार्च से फंसे विभिन प्रदेशों के यात्रियों को पुलिस प्रशासन और सामाजिक संस्थाए मिलकर भोजन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है
जिसमे बंसीवाले बाबा की और से सबसे ज्यादा मदद दी जा रही है तीनो समय भोजन के साथ साथ दूध भी दिया जा रहा है सेंटर में फंसे लोगों से बात करने पर उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओ से संतुष्टि जाहिर की ।
बाबा बंसी वाले के अनुयायी का कहना है हम लगातार पांच सौ से छह सौ लोगों का खाना रोज बाँट रहे है
खड़खड़ी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि अकेले पंजाब सिंध क्षेत्र में ही 102 लोग हैं और बाकी अन्य स्थानों पर हैं जिनकी देखभाल और सफाई आदि की व्यवस्था बिल्कुल ठीक तरीके से की जा रही है और विभिन्न आश्रमों द्वारा भी उनकी सहायता की जा रही है
Comments
Post a comment