शांतिकुंज आपदा प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन में भोजन वितरण
- शांतिकुंज आपदा प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन में भोजन वितरण
हरिद्वार:शांतिकुंज आपदा प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भोजन प्रसाद वितरण की व्यवस्था को बनाए रखते हुए आज 23 वे दिन दिनांक 25.04.20 को भी ज्वालापुर धीरवाली शिव मंदिर प्रांगण (निकट बैरियर नंबर 5, नई धीरवाली ) ज्वालापुर में कुल 198 परिवारों के 698 सदस्यों तक प्रसाद स्वरूप भोजन (राजमा-चावल) की सेवा प्रदान की गई।
और इसी के साथ साथ हमारी पूरी टीम सभी जरूरतमंद लाभार्थियों का भी धन्यवाद करती है क्योंकि वह भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं अर्थात वह भी रोज मास्क लगाकर आ रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में सहयोग कर रहे हैं और साथ ही साथ प्रदूषण ना फैले इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग ना करके अपने घर से बर्तन ला रहे हैं l जिसमे पूरे परिवार का भोजन प्रदान किया जा रहा है।
परम परमात्मा की इच्छा एवं आशीर्वाद से यह कार्य राहुल पाल, सचिन गौतम, प्रदीप चौधरी, कुलदीप सैनी, अरविंद कुशवाह, राजवीर चौहान, कृष्ण गुप्ता, अरविंद पाल, बृजेश, संजय कुशवाह, दिनेश पाल, अंकित शर्मा, हरपाल एवं सभी स्थानीय व्यक्तियों के सेवा भाव व सहयोग से निरंतर चल रहा है। प्रभु के इस शुभ कार्य का माध्यम बनना हम सभी का सौभाग्य है।
Comments
Post a comment