फायर सीजन को देखते हुये बढाई गई सतर्कता और गस्त
फायर सीजन को देखते हुये बढाई गई सतर्कता और गस्त
डोईवाला।
देहरादून वन प्रभाग के थानों रेंज में फायर सीजन को देखते हुये बढाई गई सतर्कता और गस्त।
जंगल के पशु-पक्षियों का भी वन विभाग के अधिकारी रख रहे ध्यान।
रेंज अधिकारी उदय गौड़ और उनकी टीम ने जंगल मे कई स्थानों पर जंगली जानवर ओर पशु-पक्षियों के लिये बनाये छोटे-छोटे तालाब।
ताकि गर्मी के सीजन में पशु-पक्षियों को मिलता रहे पीने का पानी।
जंगलों को बनाग्नि से बचाने के प्रयास को
भी किया जा रहा है।
देहरादून वन प्रभाग की थानों रेंज के रेंजर ड़ॉ उदय गौड़ के साथ उनकी टीम के प्रवेन्द्र रावत देवेन्द्र रावत गजराज पुन्डीर सतीश पोखरियाल अमित चौहान राकेश कंडवाल व सुनील भट्ट लगातार वन क्षेत्र और जंगल मे गस्त के माध्यम से जंगलो और जंगली जानवरों की देखरेख कर रहे है।
Comments
Post a comment