मैं भी हरजीत सिंह : पटियाला में हमले पर पुलिस का विरोध
मैं भी हरजीत सिंह- पुलिस ने नाम की प्लेट लगाकर की ड्यूटी
रिपोर्ट सतीश गुजराल
हरिद्वार:पटियाला में निहंग सिक्खो द्वारा पंजाब पुलिस के जवान रणजीत सिंह का हाथ काटने की घटना को लेकर विरोध बढता जा रहा है। पंजाब के डीजीपी की अपील पर हरिद्वार में भी उत्तराखंड पुलिस के एस पी सिटी और सी ओ सिटी समेत पुलिस जवानों नेे हाथो "मैं भी हरजीत सिंह "की पट्टी और उनके नाम की प्लेट लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। तमाम चौक चौराहो पर पुलिसकर्मियों के साथ ही अधिकारियो ने भी हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर पुरे दिन ड्यूटी की। इस दौरान हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि लोगो की जान बचाने के लिए ही पुलिसकर्मी और डॉक्टर ड्यूटी कर रहे है और उन्ही के साथ ही मारपीट करना निंदनीय है।
Comments
Post a comment