लॉक डाउन बना शादियों के लिए मुसीबत, दूल्हा चला लेने दुल्हन
लॉक डाउन बना शादियों के लिए मुसीबत- लॉक डाउन के चलते कई बार टल चुकी शादी
- आखिर दूल्हा पहुंचा दुल्हन लेने
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से दूल्हा पहुंचा कोटद्वार दुल्हन लेने
लक्सर तहसीलदार ने जारी किया है शादी के लिए पांच लोगों समेत दूल्हे व वाहन चालक का पास।
कौड़िया चैक पोस्ट पर कोटद्वार पुलिस ने पास चैक करने के बाद नगर की सीमा में प्रवेश दिया करने
लॉक डाउन के चलते पहले तीन बार टल चुकी है यह शादी।
कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हे समेत कार सवार 4 अन्य लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण।
Comments
Post a comment