केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के निदेश पर किया राशन वितरित
- केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के निदेश पर किया राशन वितरित
हरिद्वार:उतरी हरिद्वार भीमगोडा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 में शहरी विकास मन्त्री मदन कौशिक के निर्देश पर जरुरत मन्द लोगो को राशन वितरित किया गया इस मौकेपर मण्डल महामंत्री तरुण नय्यर ने मन्त्री जी का आभार जताया ।इस अवसर पर मन्त्री के जन सम्पर्क अधिकारी मोहित कुमार वार्ड अधक्ष सुशील कडवाल लखन लाल सुमित बंसल आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a comment