जेल में बंद कैदियों ने पाई पाई कर जुटाई रकम दी पीएम रिलीफ फंड में
- जेल में बंद कैदियों ने पाई पाई कर जुटाई रकम दी पीएम रिलीफ फंड में
ऐजाज हुसैन
हल्द्वानी (नैनीताल)। पूरी दुनिया विश्वव्यापी कोरोना महामारी से जूझ रही है। भारत भी इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में प्रत्येक देशवासी एकजुट होकर सरकार के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार खड़ा है। इसका एक बड़ा उदाहरण उत्तराखंड के हल्द्वानी में मिला यहां जेल में सालों से बंद कैदियों ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जेल के अंदर काम करते हुए कमाई रकम जमा करा दी।
उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में बंद कई कैदियों ने मानवता की मिसाल पेश की है जेल में बंद इन कैदियों ने काम करते हुए सालों में कमाकर जो रकम जमा की थी उस रकम को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए जाने की गुहार वरिष्ठ जेल अधीक्षक हल्द्वानी मनोज आर्या से लगाई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या लंबे समय से हल्द्वानी जेल में मानवीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए कैदियों को हमेशा अच्छे कार्यों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं यही कारण है कि जब कैदियों को देश में कोरोना वायरस की महामारी के बारे में पता चला तो कई कैदियों ने देशभक्ति और मानवता की मिसाल पेश की।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के मुताबिक देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंतित कैदी आदित्यनाथ 20 हजार, उमेश सजवान 5 हजार, मोहन सिंह 5 हजार, नरेश कश्यप साढ़े सात हजार, जीवन सिंह 5 हजार, सचिन राणा 5 हजार, बबलू मंडल 5 हजार और मलिक राठी ने 5 हजार रुपए पीएम रिलीफ फंड में जमा करने के लिए दिए हैं।
इन कैदियों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में एकजुटता दिखाने की बेहतरीन मिसाल कायम की है, ऐसी अनोखी मिसाल बहुत कम ही देखने को मिलेगी। जब अपराधी के रूप में जेल में बंद कैदियों ने भी देश में आने वाले संकट को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए जेल में रहकर काम करते हुए पाई पाई कर जुटाया धन अपनी जमानत में खर्च करने के बजाय प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया हो।
Comments
Post a comment