जवालापुर विधायक ने सफाई कर्मचारियो पर बरसाए फूल
सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
डेस्क रिपोर्ट
हरिद्वार: दीपिका गैस एजेंसी के मालिक जवालापुर विधायक सुरेश राठौर ने पुलिस और सफाई कर्मचारियों फूल माला डालकर स्वागत किया का सम्मान किया । विधायक का कहना है कि सफाई कर्मचारी , पुलिस और मीडिया का इस संकट की घड़ी में बहुत बड़ा योगदान है , जब इस महामारी से हम लड़ाई जीत चुके होने तब हम इनको और याद करेंगे कि इन्होंने किन परिस्थितियो में कोरोना की जंग जीती । इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों, घर घर गैस पहुंचने वाले लोगो को भी सराहा ।
समाजसेवी और समाज सेवा से हमेशा जुड़े रहने वाले विदेश से आकर हमेशा जनता की सेवा में लगे रहने वाले पितृ भक्त धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दीपिका गैस एजेंसी के प्रबंधक शर्मा भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है वो गरीबो को मास्क आदि उपलब्ध करवा रहे है
Comments
Post a comment