हरिपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया भोजन वितरण
- हरिपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया भोजन वितरण
हरिपुर कलां में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में प्रेम विहार चौक पर 23 मार्च से गरीब असहाय लोगो के लिए दिन के भोज का पका हुआ भोजन वितरण का कार्य चल रहा है जिसमे समाज सेवी प्रेम लाल शर्मा राजे नेंगी अजय रावत नरेंद्र कोठारी वनेश ध्यानी नितिन नेंगी विजय शर्मा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) हरीश मोटवानी शुशील सैनी अरुण जोशी नरेंद्र धर्मेंद विशाल कामेश नीरज अंकित अमित सतीश मुकेश मनमोहन नेंगी दीपक पाल एवम अन्य साथी मिलजुल कर सेवा कर रहे हैं
Comments
Post a comment