ब्रेकिंग न्यूज़ :मनसा देवी के पास गुलदार की मौत मचा हड़कंप
- मनसा देवी के पास गुलदार की मौत
मचा हड़कंप
हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क में गुलदार की मौत से मचा हड़कंप।पार्क क्षेत्र के मनसा देवी मंदिर के पास स्थित छतरी के करीब मिला मादा गुलदार का शव।आनन फानन में पार्क के अधिकारी पहुचे मौके पर।मृत मादा गुलदार की उम्र करीब 5-6 साल।मादा गुलदार के शरीर पर नही कोई चोट का निशान।पार्क अधिकारियों ने मादा गुलदार का शव कब्जे में लिया।मौके पर अभी जांच में जुटा पार्क प्रशासन।
Comments
Post a comment