सीबीएसई बोर्ड की कॉपियों की जांच हेतु कार्यशाला
- सीबीएसई बोर्ड की कॉपियों की जांच हेतु कार्यशाला
शाहिद खान
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
रुद्रपुर:15 फरवरी से शुरू हुए सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में कॉपियों की जांच को लेकर रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के प्रधानाचार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 2019-2020 में होने हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियों की जांच किस तरह की जाए। इसकी ट्रेनिंग के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुमाऊँ के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े ऊधमसिंहनगर नैनीताल जिले के 100 से अधिक स्कूलों के कॉपियों की जांच करने वाले शिक्षकों सहित प्रधानाचार्यो ने हिस्सा लिया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड के रीजनल ऑफिसर रनवीर सिंह ने कार्यशाला में शिक्षकों सहित प्रधानाचार्यो को ट्रेनिग दी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई परीक्षा की कॉपियों की जांच इस बार जो नये शिक्षक लगाये गए है उनको ट्रेंनिग दी गई है।
Comments
Post a comment