प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने ठीक पांच बजे बजायी कृतज्ञ ध्वनि ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भी शामिल
- प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने ठीक पांच बजे बजायी कृतज्ञ ध्वनि
हरिद्वार: प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लीगो ने अपनी छतों पर खड़े होकर बजायी कृतज्ञ ध्वनि
उतरी हरिद्वार क्षेत्र के भीमगोडा क्षेत्र में ठीक पांच बजते ही लोगो ने अपनी अपनी छतों पर चढ़कर कोरोना वायरस से बचाव में लगे सभी कर्मचारियों ,पुलिस ,
डॉक्टर, नर्स सफाई कर्मचारी , अधिकारियों आदि सभी का विभिन तरह की ध्वनियों से अभिनंदन और धन्यवाद किया
जिसमे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े , महिलाएं आदि सभी शामिल रहे
भीमगोडा क्षेत्र में रह रहे सप्तऋषि भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने भी अपने परिवार समेत ताड़ी बजाकर लोगों का साथ दिया।
Comments
Post a comment