पावन धाम मार्ग पर बन रहे अंडरपास की दीवार बनाये जाने का विरोध
पावन धाम मार्ग पर बन रहे अंडरपास की दीवार बनाये जाने का विरोध
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार: राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उत्तरी हरिद्वार में बनाये जा रहे अंडरपास की दीवार के विरोध में बीजेपी पार्षद समेत स्थानीय व्यापारी सड़क पर उतर आये है। इन लोगो ने राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दीवार खड़ी कर बनाये जा रहे अंडरपास को पिलर पर बनाने की मांग की। आपको बता दे कि ये अंडरपास पावन धाम रोड़ और सप्तऋषि मार्ग को जोड़ता है। बीजेपी पार्षद अनिरुध भाटी ने कहा कि बरसात में अंडरपास वाले स्थान पर कई क्षेत्रो का पानी आकर गँगा में गिरता है, यदि दीवार खड़ी कर अंडरपास बना तो यहाँ जलभराव की स्थिति पैदा हो जाएगी। लाख कोशिशों के बावजूद एनएचआई के अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे है। यदि उनकी इस माँग को जल्द पूरा नहीं किया गया थो व्यापार मंडल के साथ स्थानीय जनता इसका उग्र विरोध करेगी।
इस प्रदर्शन में पार्षद अनिरुद्ध भाटी, पार्षद अनिल मिश्रा,व्यापार मंडल के सूर्यकांत शर्मा, विपिन शर्मा, प्रेम राणा, मोहन पुनेठा, विजयपाल, अभिषेक गोस्वामी, ओम प्रकाश पाल, मुकेश राणा, राम सिंह बबलू, सतीश पाल, संजय पाल,रमाकांत शर्मा, गौरव प्रजापति, देवेंद्र मनवाल, प्रदीप कालड़ा, सुरेश गुलाटी, कमल ब्रजवासी, राजीव पाराशर, नरेश गिरी आदि शामिल हुए
Comments
Post a comment