लॉकडाउन में सडको पर निकले 26 वाहन सीज
- लॉकडाउन में सडको पर निकले 26 वाहन सीज
शाहिद खान रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर जिले में लॉगडॉन का सख्ती से पालन कराने के लिए जहा पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वही परिवहन विभाग द्वारा भी लॉक डाउन का पालन कराने के लिये अनावश्यक सडको पर घूम रहे 15 ऑटो 2 ई रिक्शे सहित 6 कार और तीन बाइकों को सीज किया है। एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्राइवेट वाहन को सड़क पर चलाने की अनुमति नही ये ऐसे में जो भी प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से सडको पर घूम रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया पब्लिक ट्रांसपोर्ट के 15 ऑटो, 3 ई रिक्शे और 6 कार सीज की गई है साथ ही 3 बाइक भी सीज की गई है जो लॉक डाउन के दौरान रुद्रपुर में सडको पर माहौल देखने निकले थे।
Comments
Post a comment