लॉक डाउन के चलते भूखे रह रहे लावारिस पशुओं का अब ख्याल आया सरकार को
- लॉक डाउन के चलते प्रमुख वन संरक्षक ने आवारा पशुओं के खान पान के लिए जारी किए
दिशा निर्देश
- डेस्क रिपोर्ट
देहरादून : आखिर वन प्रशासन को आवारा पशुओं के खान पान का ध्यान आ ही गया
चार दिनों से चल रहे लॉक डाउन से भूखे और निसहाय घूम रहे पशुओं और कई बिंदुओं पर प्रमुख वन संरक्षक ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं यह दिशा निर्देश वन एवं पर्यावरण विभाग, शहरी विकास विभाग और पशुपालन विभाग को जारी किए गए हैं, यहाँ "देर आये दुरुस्त आये" की कहावत चरितार्थ हो रही है और यह एक अच्छी पहल भी है ।
इस निर्देश से अब शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी बढ़ गई है । निर्देश में साफ कहा गया है कि शहरी विकास विभाग नगर पालिकाओं और नगर निगम के माध्यम से आवारा एवं लावारिस पशुओं के खान पान की व्यवस्था निशुल्क करे। साथ ही पशुपालन विभाग को भी यही निर्देश दिए गए हैं ।
अब देखना है सड़को पर घूम रहे लावारिस पशुओं का कितना ख्याल आने वाले दिनों में रखा जाता है।
Comments
Post a comment