लक्सर के अध्यापक के नाम पर केंद्र सरकार ने डाक टिकट किया जारी
हरिद्वार जनपद लक्सर के अध्यापक के नाम पर केंद्र सरकार ने डाक टिकट किया जारी
जहाँगीर मलिक
लक्सर की अलावलपुर गांव में जन्मे अध्यापक मास्टर सतीश शास्त्री जी के ऊपर भारत की केंद्र सरकार ने पांच रुपये का डाक टिकट जारी किया है । जिसे लेकर मास्टर सतीश शास्त्री के साथ साथ आसपास क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। मास्टर जी लक्सर के पिछड़े इलाके अलावलपुर गांव में मध्यमवर्गीय परिवार के बीच जन्मे हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रामीण आंचल में रहकर ही पूरी की और आज मास्टर सतीश शास्त्री राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर में हिंदी के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत है। वह अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हिंदी व संस्कृत का प्रचार प्रसार करते रहते हैं। उनका कहना है। कि अगर भारतीय संस्कृति को बचाना है। तो हिंदी व संस्कृत यानी मां और बेटी का प्रचार प्रसार करना अति आवश्यक है। इसके द्वारा हम भारतीय संस्कृति को बचा सकते हैं। हर कोई मास्टर जी को बधाई देने पहुंच रहा है। मास्टर सतीश शास्त्री ने बताया की मैं समाज सेवा में लगातार लगा रहता हूं । मेरा मुख्य कार्य अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना ओर अपनी संस्कृति को बचाना है। मैंने विदेश यात्रा फिजी से शुरू की मैंने सबसे पहले फिजी में हिंदी व संस्कृत का प्रचार प्रसार किया में न्यूजीलैंड गया वहाँ भी मेने संस्कृत और हिंदी यानी मां और बेटी का प्रचार प्रसार किया । मुझे लंदन में भी बुलाया गया है। जहां मैं जा रहा हूं । मास्टर सतीश शास्त्री ने बताया कि मेरे इस कार्य से खुश होकर भारतीय सरकार ने मुझे तीन बार सम्मानित किया हैं। और अब मेरे नाम के ऊपर पांच रुपये का डाक टिकट जारी कर मुझे सम्मान दिया है। मास्टर जी ने लोगो को बताया कि अगर अपनी संस्कृति को बचाना है । तो संस्कृत और हिंदी का प्रचार प्रसार करना बेहद जरूरी है ।हिंदी में संस्कृति के प्रचार प्रसार के द्वारा ही हम अपनी भारतीय संस्कृति को बचा सकते हैं ।
Comments
Post a comment