किसने कहा इस बर्फ़बारी का खूब जश्न मनाये देखें वीडियो
किसने कहा इस बर्फ़बारी का खूब जश्न मनाये
गैरसैण -भराड़ीसैण
आजकल चमोली जनपद में ,भराड़ी सैन ,गैरसैण
में विधानसभा सत्र चल रहा है, आज इस बजट सत्र के दौरान बर्फ़बारी का नजारा बेहद खूबसूरत लगा और किसी ने इसका आनंद लिया या नही लेकिन विधान सभा अध्यक्ष ने इस बर्फ़बारी का भरपूर आनंद उठाया और विधयकों से भी इसका जश्न मनाने को कहा साथ ही पर्यटकों से भी उत्तराखंड आने का आह्वान किया इस वीडियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल कितने आनन्दित और खुश नजर आ रहे हैं
इसी सत्र में भराड़ी सैड ,गैर सैड को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी घोषित किया गया है
Comments
Post a comment