ब्रेकिंग:पायलट बाबा हॉस्पिटल में छापेमारी
- पायलट बाबा हॉस्पिटल में छापेमारी
जहाँगीर मलिक हरिद्वार



हरिद्वार में दवाइयों की स्वास्थय विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर और अस्पतालों में तबाड़तोड़ छापेमारी की गई। हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने योग माता पायलट बाबा हॉस्पिटल , संजीवनी हॉस्पिटल समेत कई अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस और उनमे में रखी दवाइयों की की जाँच की। छापेमारी के दौरान पायलट बाबा हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में दवाइयों की रखरखाव में अनियमितता पाई गई तो वही संजीवनी हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा पाए। मेडिकल स्टोर में रखी गई दवाइयां , इंजेक्शन और सर्जिकल उपकरणों को जब्त कर लिया गया। वही कई दवाइयों को मौके पर ही नष्ट भी कर दिया गया। अनीता ने जरुरी दवाइयों के परचेज बिल व् लाइसेंस न दिखाने पर मेडिकल स्टोर को मौके पर ही बंद करा दिया। अनीता भारती ने कहा कि लोगो के स्वास्थय से खिलवाड़ बिलकुल नहीं होने दिया जायेगा और
Comments
Post a comment