अब हाथी निकला सड़क पर देखें कहाँ
जंगली जानवरों का सड़क पर आना लगातार जारी
अब हाथी निकला सड़क पर देखें कहाँ
हरिद्वार ब्यूरो
जंगली जानवरों का सड़को पर आने का सिलसिला लगातार जारी है अभी कुछ दिन पहले शिवालिक नगर में जंगली जानवरों का कालोनी में आने का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी पुष्टि वन विभाग ने भी की थी
इसी तरह आज आधी रात को सप्तऋषि चुंगी पर एक हाथी के सड़क पे आने का वीडियो वारयल हुआ है , कैसे बेखोफ हाथी सप्तऋषि रोड की तरफ से निकल कर मेन हाई वे रोड पर आ गया और मोतीचूर की तरफ चला गया
Comments
Post a comment