आधार कार्ड बनाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
आधार कार्ड बनाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
शाहिद खान
रुद्रपुर। प्रदेश सरकार जहां डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है। वहीं कुछ लोगों द्वारा डिजिटल इंडिया के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर में आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड बनाने और उनमें संशोधन करने के नाम पर अवैध फीस वसूली जा रही है। यह हाल तब है जब जिला के मुखिया डीएम डॉ नीरज खेरवाल ने आधार सेंटर संचालकों को तय फीस ही वसूलने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रुद्रपुर इंद्रा चौक पर स्टेट बैंक के ब्रांच के बाहर आधार कार्ड के फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जानकार हैरानी होगी फीस 50 रुपए तय की गई है। लेकिन आधार कार्ड सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं से 100 रुपए से 300 रुपए तक की वसूली की जा रही है। ऐसे में मजबूरन लोगों को फीस देनी पड़ रही है। इतना ही नहीं कई बार जब लोग फीस कम होने के बात कहते हैं तो सेंटर संचालक द्वारा उनके साथ अभ्रता की जाती है। वहीं इस और जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिससे अवैध फीस वसूलने का खेल बदस्तूर जारी है।
Comments
Post a comment