आबकारी विभाग का छापा
आबकारी विभाग का छापा
जहाँगीर मलिक
हरिद्वार:अधिकारीयों के आदेश पर देर रात को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र प्रथम हरिद्वार जनपदीय राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर दिनारपुर थकरी के जंगल में दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान दो अलग अलग स्थानों पर चार भट्टियां जलती हुई पाई गई । आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई ।मौके पर पाँच ड्रामों में लगभग 1000 दो सौ पचास के जी लहन व एक ट्यूब में पचास लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण पाये गये । लहन व उपकरणों को मौके पर नष्ट कर शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।
Comments
Post a comment