रुद्रप्रयाग में आये भूकंप का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला। भूकंप के बाद हरिद्वार स्थित भेल समेत सिडकुल की कई फैक्टरियों में गैस की रिसाव की सुचना पर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए।
satopathexpress.com https://youtu.be/3fsVF1u_KI0 click here
रुद्रप्रयाग में आये भूकंप का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला। भूकंप के बाद हरिद्वार स्थित भेल समेत सिडकुल की कई फैक्टरियों में गैस की रिसाव की सुचना पर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए।
Haridwar-रुद्रप्रयाग में आये भूकंप का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला। भूकंप के बाद हरिद्वार स्थित भेल समेत सिडकुल की कई फैक्टरियों में गैस की रिसाव की सुचना पर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। दरअसल ये सब काल्पनिक है, हम आपको ऐसा इसलिए बता रहे है कि हरिद्वार में रासायनिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन ने मॉकड्रिल की और अपनी दक्षता जांची। इसके लिए एक रात पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आये भूकंप को आधार बनाया गया। भूकंप से हरिद्वार के सिडकुल में कई फैक्टरियों में गैस रिसाव और आग लगने की शिकायतें जिला प्रशासन को मिली। रोशनाबाद जिला मुख्यालय में एक मैदान में आपदा रहत केंद्र बनाया गया जिसमे एम्बुलेंस , पुलिस , डॉक्टर और स्वमसेवी संस्थाओ आदि की कई टीम मौजूद रही। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वम् मौके पर रहे, जिलाधिकारी ने फैक्टरियों में आई रासायनिक आपदा की सुचना के आधार पर टीमों को रवाना किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मॉकड्रिल के बाद जहाँ जो भी कमियां निकलकर सामने आएँगी उनमे सुधार किया जायेगा।
Comments
Post a comment