रानीपुर विधायक के खिलाफ आक्रोश
- रानीपुर विधायक के खिलाफ आक्रोश
हरिद्वार ब्यूरो
बीजेपी विधायक आदेश चौहान के खिलाफ क्षेत्र की जनता ने मोर्चा खोल दिया हैं। ज्वालापुर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र की विकास कार्यो में उपेक्षा का आरोप बीजेपी विधायक आदेश चौहान पर लगाया हैं। इस दौरान स्थानीय पार्षद सुहेल कुरेशी ने बताया कि रानीपुर विधायक लगातार ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं। कई बार उनसे वार्ड में चल रहे कार्यो को लेकर बातचीत की गई है। लेकिन विधायक का क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं हैं। अब स्थिति ये आ गयी है । कि विधायक जी ने अधिकारियों को भी ये कह दिया है । कि मेरे बगैर अनुमति के क्षेत्र में कोई काम नहीं होना चाहिए। जो भी काम क्षेत्र में हो उसकी जानकारी मेरे को जरूर दी जानी चाहिए। इसी से आक्रोशित होकर क्षेत्र के लोगो ने आज अपना विरोध प्रकट किया है । ताकि क्षेत्र में कुछ विकास कार्य हो सके।
Comments
Post a comment