पुलिस गेम्स हरयाणा में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मचाई धूम
पुलिस गेम्स हरयाणा में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मचाई धूम
जहाँगीर मलिक
हरिद्वार: पुलिस गेम्स हरयाणा में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मचाई धूम।पुलिस के जवानों की बॉडी बिल्डिंग टीम ने उत्तराखंड का किया नाम रोशन।100 किलोग्राम वर्ग भार में कॉन्स्टेबल अमित छत्री ने जीता गोल्ड मैडल।85 किलोग्राम वर्ग भार में कॉन्स्टेबल तेजेन्द्र ने जीता सिल्वर मेडल।60 किलोग्राम वर्ग भार में कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने जीता ब्रोंज मैडल।55 किलोग्राम वर्ग भार में कांस्टेबल त्रिलोक ने जीता गोल्ड मैडल।हरयाणा पुलिस गेम्स में मैडल जीत सभी जवानों ने बढ़ाया उत्तराखंड पुलिस का मान। सभी जवानों ने ट्रेनर मुकेश पाल के सानिध्य में की है दिन रात कड़ी मेहनत।68वी आल इंडियन पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2019 प्रतियोगिय की गई थी आयोजित।हरयाणा में 5 दिवसीय प्रतियोगित की गई आयोजित।
Comments
Post a comment