पत्रकार साथी के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ पत्रकारों ने किया थाने का घेराव
पत्रकार साथी के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ पत्रकारों ने किया थाने का घेराव
ललित जोशी नैनिताल
नैनीताल ।जनपद नैनीताल के पत्रकारों ने आज एकता का परिचय देते हुए अपने पत्रकार साथी के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसुलूकी को लेकर थाने का घिराव ही नही किया बल्कि अपने हक की लड़ाई को लेकर उप निरीक्षक विजय पाल को निलंबित कर के ही शांति प्राप्त की । बात दें कि बेरीनाग से आये पत्रकार सुधीर राठोर यहाँ जनपद नैनीताल हल्द्वानी किसी काम से आये थे । तो पुलिस दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखा कर पत्रकार सुधीर के साथ बदसलूकी की जिससे जनपद के पत्रकारों ने आज हल्द्वानी कोतवाली का घेराव कर डाला ।जैसे ही इसकी जानकारी बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा को मिली । उन्होंने हर पहलू को बारीक से देखा जिस पर पुलिस दरोगा की गलती सामने आने पर विजय पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया । पत्रकारों ने एक स्वर में कहा यह पत्रकारों की जीत है ।
Comments
Post a comment