लच्छीवाला में होगा वन विभाग का जनता मिलन कार्यक्रम
राजकुमार अग्रवाल
डोईवाला।
कल सुबह 10 बजे से शुरु होगा वन विभाग का जनता मिलन कार्यक्रम।
जन सुनवाई के साथ ही समस्याओं का भी होगा निस्तारण।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पहली बार कर रहा है वन विभाग जन सुनवाई।
जन सुनवाई कार्यक्रम उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक जयराज।
अपर प्रमुख वन संरक्षक जी एस पाण्डे।
निदेशक राजा जी पार्क पी के पात्रो।
प्रभागिय वनाधिकरी देहरादून राजीव धीमान।
उपाध्यक्ष वन पंचायत परिसद उत्तराखंड सरकर करन सिंह बोहरा।
आदि अधिकारीयो के साथ जनप्रतिनिधि और किसान करेंगे शिरकत।
लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में होगा कार्यक्रम।
Comments
Post a comment