चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार
मो आरिफ-टनकपुर
चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार
टनकपुर पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त कार्यवाही
टनकपुर- पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसओजी और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है संयुक्त टीम ने नशा करोवारियो को गिरफ्तार किया है।संयुक्त टीम ने चैकिग के दौरान किरोङा पुल टनकपुर चम्पावत मार्ग पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अनुज सिंह वोहरा पुत्र चतुर सिह वोहरा निवासी ग्राम मल्ली चौकी कोतवाली चम्पावत जनपद चम्पावत से 700 ग्राम चरस बरामद हुई दुसरा प्रकाश सिंह भंडारी पुत्र तेज सिंह भंडारी निवासी जूप वार्ड निकट जिला अस्पताल कोतवाली चम्पावत जनपद चम्पावत उम्र 20 वर्ष सें 500 ग्राम चरस और अल्टो कार नं० UK 03TA 0707 से अवैध चरस बरामद हुई तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में टनकपुर क्षेत्राधिकारी विपिन चन्द्र, एसओजी प्रभारी विरेन्द्र रमोला,एस आई मोहन,एसओजी कांस्टेबल तलूब खान,मनोज बैरी,दीपक प्रसाद,सी सेल से सद्दाम हुसैन,शाकीर अली, विक्रम सिंह,पूरन सिंह आदि शामिल थे।
Comments
Post a comment